सदियों पुराना बुखार भगाये, Papita ke patte ka juice ke fayde


दोस्तों पपीता खाने के बारे में तो हर कोई जानता है l मगर क्या आपको मालूम है l सिर्फ पपीता ही नहीं उसकी पत्तियां भी हमारी सेहत को हैरतअंगेज फायदे दे सकते हैं l Papita ke patte ka juice ke fayde भी बहुत ज्यादा हैं जो कई बीमारियों से बचाव करने में मदद करता है l

पपीता की पत्ती को खास तौर पर प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है l लेकिन क्या आपको मालूम है l कि पपीता की पत्ती सिर्फ प्लेटलेट्स ही नहीं बढ़ाता है l बल्कि यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में तथा पाचन क्रिया को बेहतर बनाने के लिए काफी सहायक होता है l

पपीते की पत्तियों के के अंदर विटामिन A, विटामिन B, विटामिन C, विटामिन k तथा प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट काफी मात्रा में पाया जाती है l जो हमारे शरीर को कई तरह के बुखार डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसी बीमारियों का सफाया कर देता है l

यही वजह है कि पपीते की पत्तियों के जूस के फायदे हमें कई प्रकार के बुखार खासतौर पर डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए देखे जा सकते हैंl papita ke patte ka juice ke fayde कई सारे हैं l जो हम अपने लेख में साझा करेंगे l

सदियों पुराना बुखार भगाये, papita ke patte ka juice ke fayde
सदियों पुराना बुखार भगाये, papita ke patte ka juice ke fayde

papita ke patte ka juice ke fayde.

, जिस तरह से पपीता के अंदर बहुत सारे विटामिंस पाए जाते हैं उस तरह उसी तरह से पपीता की पत्ती के अंदर भी बहुत सारे एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो रोग को के प्रति लड़ने में हमारे शरीर की मदद करते हैं l

papita ke patte ka juice ke fayde कुछ बहुत ज्यादा कामगार होते हैं जो कि आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगेl

1. डेंगू में फायेदमंद l

डेंगू एक ऐसा मर्ज है l जो डेंगू मच्छर के काटने से होता है जिसमें प्लेटलेट्स अकाउंट बहुत तेजी से गिर जाता है जो बहुत ही जानलेवा होता है l इसका इलाज दवाइयों से हो तो जाता है मगर कुछ समय लगता है l

प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने में सबसे ज्यादा फायदेमंद पपीते की पत्तियों के जूस के फायदे देखे माने जाते हैं l पपीते की पत्तियां ना सिर्फ प्लेटलेट्स काउंट ही बढ़ाते हैं l

बल्कि डेंगू के मरीजों को इसका सेवन कराने से बुखार के कारण सर में अधिक दर्द होना बदन अकड़ना उल्टी आना तथा तेज बुखार में भी बहुत ही तेजी से फायदा करता है lडेंगू के मरीजों को पपीते की पत्तियों का जूस बनाकर बकरी के दूध में पिलाया जाए तो और तेजी से फायदा मिलता है l

2. लीवर के स्वास्थ्य के लिए l

पपीते की पत्ती के अंदर फाइबर पाया जाता है l जो कि खाने को पचाने के लिए तथा लीवर के लिए काफी आवश्यक होता है l

साथ ही साथ पपीते की पत्तियों का के रस का सेवन करने से पेट फूलना गैस पेट का भारीपन तथा पेट के कई समास्याओं इत्यादि में भी आराम मिलता है l

पपीते की पत्तियों में पेन इमाइलेज प्रोटीज कायोमोपेन जैसे एंजाइम तथा मल को ढीला करने में तथा मल त्याग करने में आसानी के लिए पपीता की पत्तियों के जूस के फायदे देखे जा सकते हैं l

3. कैंसर से बचाव के लिए फायदेमंद l

कुछ शोध के मुताबिक पपीते की पत्तियों के अंदर कैंसर कैंसर नाशक गुण होते हैं l जिसके कारण पपीते की पत्तियों का के जूस का सेवन करने से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है l

तथा विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे आंतों का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर इत्यादि से छुटकारा मिल सकता है lकैंसर से बचने के लिए पपीते की पत्ती के पाउडर को हल्का गर्म पानी में डालकर रोजाना 10 ML पी जाएं

इस जूस में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण हमें कैंसर के बैक्टीरिया पनपने से भी रोक सकता है तथा यह कैंसर के रोगियों के लिए भी फायदेमंद हो सकता हैl

4. मधुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद l


पपीते की पतियों के अंदर कुछ ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं l जो मधुमेह के रोगियों के लिए इंसुलिन का काम करते हैं l सुबह खाली पेट पपीते की पत्तियों का जूस पीने से पूरा दिन शुगर लेवल कंट्रोल रहता है l


5. बालों की समस्याओं के लिए l


अवसाद तनाव तथा चिंता के कारण भी बालों से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं हो जाती
है l जैसे बाल सफेद होना बालों का झड़ना
पपीते की पत्तियों के अंदर पाया जाने वाला अल्काईल कंपाउंड जो डैंड्रफ को खत्म करने के लिए काफी उपयोगी माना जाता है l बढ़ता हुआ डैंड्रफ बालों को कई समस्याओं से दो चार कर देता है l

ऐसे में पपीते की पत्तियों के जूस पीने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है l तथा डैंड्रफ का खात्मा भी हो जाता है l जिसके कारण यह बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है l सिर्फ इतना ही नहीं पपीते की पत्तियों के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है l

जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने का काम करता है l जिसके कारण दिमाग को शांति मिलती है l तथा चिंता से मुक्ति मिल जाती है l जब दिमाग तनाव मुक्त हो जाता है l तो बाल भी स्वस्थ हो सकते हैं

6. त्वचा के लिए फायदेमंद l


पति पपीते की पत्तियों का जूस त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है l दरअसल पपीते की पत्तियों में पपैन नाम का प्रोटीन घुलने वाला एंजाइम होता है l जो त्वचा को धूल मिट्टी से प्रभावित कोशिकाओं की मरम्मत करता है l

जिसके कारण त्वचा कोमल तथा मुलायम हो जाता है l इसके साथ पपीते की पत्तियों में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं l जो की एलर्जी के प्रभाव से हमारी त्वचा के ऊपरी तथा आंतरिक अंगों की रक्षा करते हैं l

पपीते की पत्ती का जूस त्वचा पर चकत्ते एक्जिमा, खुजली, इत्यादि से बचाता है l तथा त्वचा की एलर्जी के लिए भी पपीते की पत्तियों का जूस काफी माना फायदेमंद माना जाता है l

7. एनीमिया के लिए फायदेमंद l


पपीते की पत्तियों का सेवन करने से वाइट ब्लड सेल्स को बढ़ावा मिलता है l जोकि लाल रक्त कणिका को बढ़ाने में मदद करता है l जिसके कारण यह एनीमिया के लिए फायदेमंद हो सकता है l

एनीमिया के रोगियों को चाहिए कि रोजाना 10 ml पपीते की पत्तियों का जूस अवश्य करें इससे एनीमिया में काफी फायदा मिलेगा l


8. बुखार में फायदेमंद l


पपीते की पत्तियों के जूस का सेवन बुखार से पीड़ित लोगों के लिए दवाइयों से बेहतर काम करता है l पपीते की पत्ती विभिन्न प्रकार के बुखार जैसे मियादी बुखार, मलेरिया बुखार, डेंगू बुखार तथा टाइफाइड बुखार के लिए किसी औषधि से कम नहीं है l

दरअसल यह सारे बुखार शरीर से वाइट ब्लड सेल्स को कम कर देता है l जिसके कारण शरीर कमजोर हो जाता है l तथा बुखार उतरने का नाम नहीं लेता है l ऐसे में पपीते की पत्तियों को के जूस में शहद की कुछ मात्रा मिलाकर पीने से वाइट ब्लड सेल्स में बढ़ावा होगा तथा बुखार का जड़ से खात्मा हो जाएगा l


9. दर्द में राहत देता है l


पति पपीते की पत्तियों का जूस शरीर के किसी भी अंग का दर्द मांसपेशियों का दर्द जोड़ों का दर्द तथा हड्डियों की सूजन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है l पपीते की पत्तियों में सूजन को कम करने की क्षमता पाई जाती है जिसके कारण है l

यह हड्डियों में सूजन तथा मांस पेशियों में सूजन के कारण हो रहे दर्द से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद होता है l
दर्द में राहत पाने के लिए पपीते की पत्तियों का जूस सीमित मात्रा में हल्के गर्म पानी के साथ रोजाना खाली पर किया जा सकता है l


पपीते की पत्तियों के जूस में पाए जाने वाले पोषक तत्व l


पपीता की पत्तियों में विटामिन ए, विटामिन बी,विटामिन सी,लाइकोपीन, फाइबर,विटामिन के, आयरन पाया जाता है l इसके अलावा पपीता की पत्तियों के जूस में प्राकृतिक एंटी ऑक्सीडेंट भी पाया जाता है l

पपीते की पत्तियों के जूस का सेवन कैसे करें l

पपीते की पत्तियों के जूस का सेवन बहुत ही सावधानी के साथ किया जाता है l क्योंकि इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं l इसको बताइए गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने की वजह से यह घातक भी हो सकता है l इसलिए जरूरत पड़ने पर ही इसका सेवन करें तथा इसको सीमित मात्रा में लें l पपीते की पत्तियों के जूस का सेवन कब करना चाहिए और कैसे करना चाहिए आइए जानते हैं l नीचे लिखे सेहत बनाओ के इस लेख में l

 पपीते की पत्तियों के जूस का सेवन कब करें l
पपीते की पत्तियों के जूस का सेवन कब करें l


Tips

  • पपीते की पत्तियों को बारीक पीसकर उसे छानकर दवा के तौर पर पिया जाता है l
  • पपीते की पत्ती का पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल में लिया जाता है l
  • प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पपीते की पत्तियों के जूस को बकरी के ताजे दूध में मिलाकर पीने से डेंगू के मरीजों को काफी फायदा मिलता है l
  • पपीते की पत्तियों का जूस शहद में मिलाकर पीने से शरीर में सूजन के कारण दर्द जोड़ों का दर्द इत्यादि में काफी फायदा मिलता है l
  • खाली पेट पपीता की पत्तियों का जूस पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है l
  • पपीते की पत्तियों को उबालकर उससे भी जूस प्राप्त किया जाता है l यह जूस बुखार बदन दर्द जोड़ों के दर्द सूजन इत्यादि के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है l

Read more👉 Nimbu pani peene ke Fayde


पपीते की पत्तियों के जूस का सेवन कब करें l


पपीते की पत्तियों के जूस का सेवन आप किसी भी कम समय कर सकते हैं मगर इसका सही समय खाली पेट है l खाली पेट पपीता की पत्तियों का जूस का सेवन ज्यादा फायदेमंद होता है l इसके अलावा आप इसे रात को तथा दोपहर में भी ले सकते हैं l

पपीते की पत्तियों के नुकसान l

Papita ke patte ka juice ke fayde के साथ-साथ नुकसान भी हो सकता है दरअसल ये अन्य पत्तियों के मुकाबले तेज होता है l तथा इस की तासीर गर्म होती है l और इसका स्वाद भी कड़वा होता है l जिसके कारण इसे सीमित मात्रा में तथा सीमित समय पर ही लिया जाए तो बेहतर होता है

गर्भावस्था के दौरान पपीते की पत्तियों का जूस लेना गर्भपात का कारण बन सकता है l

पपीते की पत्तियों की के जूस का अधिक मात्रा में सेवन करना डाइजेशन सिस्टम को प्रभावित कर सकता है l जिसके कारण पेट खराब होना है पेट में मरोड़ होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं l

अगर किसी को पपीते की पत्तियों से एलर्जी हो तो उसे पपीते की पत्तियों के जूस का सेवन करने से बचना चाहिए l

अगर आप किसी भी गर्म दवाइयों का सेवन कर रहे हो तो ऐसे में लिए पतियों का जूस आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है l

पपीते की पत्तियों का जूस सावधानी से पीना चाहिए क्योंकि यह आंख में चला जाए तो समस्या हो सकती है l


अस्वीकृत:

सलाह सहित यह सामग्री , papita ke atte ka juice ke fayde सामान्य जानकारी प्रदान करती है l यह किसी भी तरह चिकित्सक की राय का विकल्प नहीं है l

हमारे इस आर्टिकल का मतलब लोगों में चीजों के प्रति जानकारी प्रदान करना है l यह किसी भी रोग का इलाज नहीं है l तथा अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक से सलाह अवश्य लें (सेहत बनाओ.com)इसके लिए किसी भी जिम्मेदारी का दावा नहीं करती है l

FAQ

Qus. पपीते के पत्ते के नुकसान क्या है?

Ans. पपीते के पत्ते गज्जू का ज्यादा सेवन करने से गर्भवती महिलाओं को खतरा हो सकता है कुछ लोगों को पपीते के पत्ते के जूस से एलर्जी की समस्या भी देखने को मिलता हैl

Qus. पपीता के पत्ते का रस कितने दिन तक पीना चाहिए

Ans. अलग-अलग समस्याओं के लिए पपीते की पत्ती के जूस का सेवन अलग-अलग समय तक किया जाता है अगर प्लेटलेट्स की कमी के लिए पीना हो तो लगभग एक चम्मच पपीते का जूस 3 महीने तक तेरे से प्लेटलेस की कमी और डेंगू बुखार ठीक हो जाता है l

Qus. क्या पपीते के पत्ते प्लेटलेट्स बढ़ा सकते हैं?

Ans. जी हां पपीते के पत्ते का जूस पीने से प्लेटलेट्स को तेजी से बढ़ता है l